‌‌‌जिले में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ चार से

0
764

-तैयारी के लिए यज्ञ समिति की पहली बैठक संपन्न
बक्सर खबर। जिले में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। रविवार को यज्ञ समिति की पहली बैठक धनसोई थानाक्षेत्र खरवनियां गांव में संपन्न हुई। जहां चार मार्च से यज्ञ प्रारंभ होगा। इसी तिथि को जलभरी है। इसके उपरांत आठ को धर्म सम्मेलन व संध्या वेला में भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है। महायज्ञ भारत वर्ष के महान संत पूज्य जीयर स्वामी जी के सानिध्य में हो रहा है।

लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए खरवनिया में बन रही यज्ञशाला

अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता छोटे उपाध्याय व संचालन रजनीकांत पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय ने की। तैयारी के बाबत पूछने पर मिथिलेश पाठक बताया कि पूज्य स्वामी जी दो मार्च को ही खरवनियां पहुंच जाएंगे। यहां कुल 108 यज्ञ मंडप बनाए गए हैं। जिसमें 151 यज्ञशाला बनेगी। जो धर्मानुरागी यज्ञ में शामिल होना चाहते हैं। वे कुंड के लिए यज्ञ समिति से संपर्क कर सकते हैं। इसका समापन नौ मार्च को होगा।

बैठक में शामिल होने पहुंचे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

समिति की दूसरी बैठक 20 फरवरी को रखी गई है। जिसमें पूरी कार्ययोजना को अंतिम रुप दिया जाएगा। खरवनियां गांव धनसोई दिनारा मुख्य पथ पर धनसोई से 5 किलोमीटर दूर दक्षिण एवं दिनारा से 6 किलोमीटर उत्तर स्थित है। बैठक के दौरान राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, यज्ञ समिति के सचिव रविन्द्र सिंह, रामबचन पांडेय, विपिन बिहारी पांडेय, लाल साहेब पांडेय, गोपाल पांडेय, नंदजी सिंह, रामबचन केसरी, नंदजी सिंह, गुड्डू तिवारी, चुनमुन चौबे, अमरनाथ ओझा, बड़े ओझा, झुन्ना शुक्ला,लल्लू पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here