अतिथिगृह में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूण्य तिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि बक्सर खबर। जिले के जन-जन के प्रिय नेता और कांग्रेस के कद्दावर नेता पंडित मोहन तिवारी की 27वीं पुण्यतिथि जिला अतिथिगृह में उनके शिष्य एवं पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडे की अध्यक्षता में मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंडित मोहन तिवारी केवल एक नेता नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे। उनके आदर्शों को अपनाकर युवा पीढ़ी समाज में वही स्थान प्राप्त कर सकती है, जो उन्हें मिला था। उन्होंने कहा, “एक समय विधायक की कुर्सी जिस तरह उन्होंने त्याग की, वह मिसाल है। उनका जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित था।”
पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय ने कहा कि मोहन तिवारी से जिसने समाज में जीने की कला सीख ली, वह जनप्रिय बन जाता है। आजीवन पढ़ने की उनकी आदत ने उन्हें विवेकवान, धैर्यवान और आत्मबल से परिपूर्ण बना दिया था। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम प्रसन्न द्विवेदी, चौसा प्रखंड अध्यक्ष राजा रमन पांडेय, जगदीश मिश्रा, रामस्वरूप अग्रवाल, जमाल अली, पप्पू पांडेय, शुभम तिवारी, उनके पोते विवेक तिवारी, अभय पांडेय, धीरेंद्र पाठक, सुरेश जायसवाल, समाजसेवी राहुल चौबे, सत्यम कुमार, टिंकू चौबे, वीरेंद्र राम, दिनेश राय व उपस्थित थे।