बक्सर खबर। हमारी संस्कृति अनेक विविधताओं से भरी है। छोटे बच्चे उससे जुड़े रहे और उनके अंदर भी उसे जानने की ललक पैदा हो। इसको ध्यान में रखकर हेरिटेज स्कूल में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। स्कूल की अर्जुनपुर शाखा में छात्र-छात्राओं के बीच पतंग बनाने की प्रतियोगिता हुई। जिसमें कक्षा 3 से 9 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चो ने रंग बिरंगे पतंगों को अपने नन्हे हाथों से बनाकर अपने आंतरिक प्रतिभा का लोहा मनवा दिया।
बच्चों द्वारा निर्मित पतंगे भिन्नात्मक आकृतियों एवं ज्वलंत सामाजिक संदेशो से भरे पड़े थे। पतंगों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसे स्कूल परिवार के शिक्षकों एवं प्रबंधन के लोगों ने अपने प्रेक्षणों के आधार पर बच्चों को यथोचित पुरस्कार दे प्रोत्साहित किया। अंतत: विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक एवं निदेशक प्रदीप पाठक ने सम्मिलित रूप से बच्चों के इस अनोखी प्रतिभा द्वरा संस्कृति के संरक्षण की दिशा में अथक प्रयास के लिए अनंत शुभकामनां देते हुए मकर संक्रांति के अवसर पर प्रतिभागियों के उज्वल भविष्य की कामना की।