-पांच जून को महागठबंधन के सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान
बक्सर खबर। वाम दलों के राष्ट्रव्यापी साप्ताहिक विरोध के आह्वान पर सोमवार को तीनों संगठन के लोगों ने धरना दिया। कमलदह सरोवर स्थित पार्क में चला। जिसमें कार्यकर्ताओं समेत जिले के नेताओं ने भी हिस्सा लिया। धरने के दौरान महंगाई, राशनकार्ड के निरस्तीकरण, बेरोजगारी और प्रीपेड बिजली मीटर सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाई गई। भाकपा-माले जिला सचिव नवीन कुमार, भाकपा-माले नेता जगनारायण शर्मा, भाकपा सचिव बालक दास, माकपा सचिव भगवती प्रसाद के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना चला।
धरने से पूर्व शिक्षक नेता कामरेड ओमनारायण ओझा के आकस्मिक निधन पर एक मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। धरना को पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह, डुमरांव के वर्तमान विधायक अजीत कुशवाहा, माले के राज्य कमेटी नेता सह इनौस के मानद प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा करोड़ों भारतीय का भोजन गेहूं की कीमत में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गेहूं विदेश भेजा जा रहा है और उसकी कम सरकारी खरीद का बहाना बनाकर जनवितरण प्रणाली से इसे गायब कर इसके बदले चावल देना तय किया गया है।
राज्य में बिजली बिल पहले की तुलना में कई गुना बढ़ गया है और प्रीपेड बिजली सिस्टम ने पाकेट खाली कर दिया है। धरना को भाकपा-माले नेता कन्हैया पासवान, ओम, राजपुर सचिव वीरेंद्र यादव, डुमरांव सचिव सुकर राम, माले जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, खेत मजदूरों के नेता नारायण दास, बक्सर के माले सचिव राजदेव सिंह, शिवजी राम, नासिर, कृष्णा राम , जितेन्द्र राम, संध्या पाल, जिला पार्षद केदारनाथ सिंह, नगेंद्र मोहन सिंह, संजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, लक्की जयसवाल, बबलू कुमार सहित दर्जनों किसान, मजदूर, महिला, छात्र युवा धरना में शामिल रहे।