बक्सर खबर। गणतंत्र दिवस समारोह जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में मनाया गया। इस मौके पर हेरिटेज स्कूल द्वारा छात्रों को राष्ट्र प्रेम और शिक्षा से जुड़ी शिक्षा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने मिलकर इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए कि इससे छात्रों में राष्ट्र प्रेम, वायु एवं जल प्रदूषण, नारी शिक्षा की महता का पता चल सके। सर्व प्रथम विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक, निदेशक प्रदीप कुमार पाठक एवं प्राचार्य सुषमा पाठक ने संयुक्त रुप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
निदेशक ने बच्चों को संबोधित करते हुए संविधान की मूल अवधारणा पर चर्चा की। जिसमें अधिकार के साथ हमारे क्या-क्या कर्तव्य हैं। इसके बारे में बताया। इसके बाद कई कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें स्वेक्षा, सूरज, आयुष, अवनिकांत, वैष्णवी, श्रेष्ठ, श्रीजा, कस्तूरी, दिव्या, रिया, सारांश, मानस, अम्या, अंजलि, सीमा, रिचा, अमिषा, चेतना, अदिति, साक्षी, सलोनी, नव्या, सिमरन, मंगल, मुस्कान, अश्मित व समीरा आदि ने हिस्सा लिया। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक रोहित, समीक्षा, सुश्मिता, सुनिल, पियूष, मिताली, राहुल, नीतीश आदि शिक्षकों को योगदान रहा। प्रबंधन की सूचना के अनुसार विद्यालय की शाखा चरित्रवन और अर्जुनपुर दोनों जगह कार्यक्रम आयोजित हुए।