-उद्घाटन के कारण कंपनी दे रही शानदार छूट
बक्सर खबर। युवाओं की पसंद कही जाने वाली लिवाइस कंपनी ने अब बक्सर में भी अपना अधिकृत स्टोर खोल दिया है। बिते दिनों शहर के चर्च मार्केट पीपी रोड में इसका शोरुम खुला। इसके संचालक के अनुसार 14999 की खरीद पर पांच हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। जबकि 9999 पर ढ़ाई हजार एवं 4999 की खरीद पर एक हजार रुपये तक की नकद रियायत भी दी जा रही है।
वैसे ग्राहक विशेष जानकारी के लिए पुरानी कचहरी के सामने स्थित इस शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। शोरूम के संचालक आकर्षण साह उपाख्य मनू ने बताया कि हमारे यहां युवाओं की पसंद के अनुरूप आकर्षक रंग और डिजाइन में शर्ट, टी शर्ट व जींस पैंट की विशाल रेंज उपलब्ध है। कंपनी ने उद्घाटन के कारण विशेष ऑफर लांच किया है। जिसका लाभ समय रहते युवा उठा सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)