‌‌‌ सड़क दुर्घटना में एलआईसी एजेंट की मौत

0
3993

-चुरामनपुर के पास एनएच पर सुबह हुई अनहोनी
बक्सर खबर। एनएच 922 पर रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एलआईसी एजेंट की मौत हो गई। मृतक अनिल कुमार मिश्रा डाक विभाग और एलआईसी से जुड़े थे। सूचना के अनुसार वे सिमरी थाना के धनंजयपुर गांव के निवासी थे। रविवार की सुबह ही वे देवघर से गांव लौटे थे। किसी जरुरी काम से सुबह साढ़े आठ बजे के लगभग बाइक द्वारा बक्सर के लिए निकले।

इसी दौरान औद्योगिक थाना के चुरामनपुर गांव के पास ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जब यह सूचना परिवार वालों को मिली तो वे अवाक रह गए। क्योंकि महज आधे घंटे पहले वे घर से निकले थे। इसकी सूचना जदयू के वरिष्ठ नेता विनोद राय से मिली। उन्होंने बताया कि पुराना भोजपुर में वे अपना कार्यालय चलाते थे। इनके साथ हुई दुर्घटना से पूरा परिवार आहत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here