बक्सर खबर। वैसे लाइसेंसी शस्त्र धारक। जिनको इस वर्ष अपने लाइसेंस का नवीनीकरण करना है। उनके लिए तो यह चेतावनी ही है। आपको पहले उसका भौतिक सत्यापन कराना होगा। तब ही आपके शस्त्र का नीवीकरण चालान पास होगा। कहने का सीधा अर्थ है। लाइसेंसी शास्त्र धारकों के लिए प्रशासन ने सत्यापन की तिथि घोषित की है। तिथियां हैं 25,26 और 30 नवम्बर की। सभी थानों में बतौर दंडाधिकारी कोई न कोई पदाधिकारी तैनात रहेगा।
जैसे मुफ्फसिल थाने में सीओ चौसा, औद्योगिक थाने में सीओ बक्सर, बक्सर नगर थाना में बीडीओ चौसा, धनसोई थाना में सीओ राजपुर, राजपुर थाने में बीडीओ राजपुर, ईटाढ़ी थाना में सीओ ईटाढ़ी, ब्रह्मपुर में वहीं के सीओ, बगेन थाने में बीडीओ ब्रह्मपुर, सिमरी में स्थानीय सीओ। इसी तरह कृष्णाब्रह्म में चक्की के सीओ, कोरानसराय में केसठ के सीओ सिंकरौल में बीडीओ डुमरांव एवं डुमरांव तथा नावागनर थाने में वहीं के सीओ सत्यापन कार्य करेंगे। जिनका यहां सत्यापन होगा। उन्हीं का नवीनीकरण शुल्क 2020-22 के लिए जमा होगा।