-प्रशासन ने बैठक कर जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
बक्सर खबर। सरस्वती पूजा पांच फरवरी को मनाई जानी है। त्योहार को देखते हुए जिला स्तर पर सोमवार को शांति समिति की बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अमन समीर ने की। इस दौरान एसपी नीरज कुमार सिंह, डीडीसी योगेश कुमार सागर व अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल रहे।
बैठक के संबंध में पूछने पर सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पूजा के लिए किसी तरह का लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। लेकिन,कोई पूजा करता है तो समितियों को पूजा की जानकारी थाने को लिखित प्रपत्र में भरकर थाने में जमा करनी होगी। डीएम व एसपी ने सभी बीडीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि शांति समिति की बैठक आयोजित कर इसकी जानकारी व आवश्यक निर्देशों की जानकारी सभी को उपलब्ध कराई जाए।
पूजा के अवसर जुलूस एवं डी0जे0 पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि 01 फरवरी 2022 को मौनी अमावस्या, 03 फरवरी 2022 एवं 07 फरवरी 2022 को मुंडन के लिए गंगा तट पर लोगों द्वारा गंगा स्नान पूर्णतः प्रतिबंधित है। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन, परिवहन पदाधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी आशुतोष राय आदि उपस्थित रहे।