लाइसेंसी शस्त्रों का होगा सत्यापन, सात माह से लंबित पड़ा है नवीनीकरण

0
793

-आठ से 10 अगस्त तक प्रत्येक थाने पर लगेगा शिविर, देना होगा गोली का हिसाब
बक्सर खबर। लाइसेंसी शस्त्र धारकों के हथियार का भौतिक सत्यापन होगा। इसके लिए अगस्त माह की में तीन दिन तक सभी थानों पर कैंप आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा दी गई सूचना के अनुसार आठ अगस्त से 10 तक प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपनी देखरेख में यह कार्य संपन्न कराएंगे। और प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजेंगे। यह आदेश पुलिस विभाग के आग्रह पर जिलाधिकारी सह जिला शस्त्र दंडाधिकारी ने जारी किए हैं। मजे की बात यह है कि सैकड़ों लाइसेंस ऐसे हैं। जिनका नवीनीकरण भी 2022 के बाद नहीं हुआ है।

जिला प्रशासन इसके लिए पुलिस विभाग को जिम्मेवार बताता है। क्योंकि लाइसेंस धारकों के चरित्र का सत्यापन कराने के लिए आवेदन थानों को भेजे गए थे। शस्त्र धारक दिसंबर माह से ही कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन, जवाब मिलता है पुलिस के पास रिमाइंडर भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। यह स्थिति एक दो माह से नहीं पिछले सात माह से चली आ रही है। इसी में कुछ आवेदन ऐसे हैं, जो कार्यालय पहुंच गए हैं। अर्थात जिन्होंने आवभगत की। उनका आवेदन थाने से शस्त्र कार्यालय तक पहुंच गया। लेकिन, जो स्वयं को साफ-सुथरी छवि वाले मान घर बैठे रहे। उनका आवेदन धूल फांक रहा है। यह हाल है इस जिले के सरकारी सिस्टम का। हालांकि भौतिक सत्यापन के लिए जो आदेश जारी किया गया है। उसमें भी इसका उल्लेख इशारों में किया गया है। अर्थात जिन लोगों ने चालान वगैरह जमा कर रखा है। उनका सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही मृत अथवा वृद्ध हो गए शस्त्र धारकों की सूची भी अपडेट करने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here