-स्कूल के कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संघ ने लिया बढ़चढ़कर हिस्सा
बक्सर खबर। इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल अहिरौली का वार्षिकोत्सव बुधवार को शानदार ढंग से मनाया गया। इसमें बतौर विशिष्ट अतिथि लेटि जनरल शशांक शेखर मिश्रा पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, मेंबर एडमिन आर्म्ड फोर्स ट्रिब्यूनल बेंच, कोलकाता एवं मुख्य अतिथि डॉ पीके पांडे, निदेशक सैनिक संघ जिला बक्सर थे। विशिष्ट अतिथि के पहुंचते ही 30 बिहार बटालियन एनसीसी के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसे देखते हुए सभी मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल श्री हरेंद्र तिवारी द्वारा विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि जनरल शशांक शेखर मिश्रा बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल अहिरौली की बहुत सराहना की एवं बच्चों में सेना के प्रति जागरूकता के लिए धन्यवाद दिया। उसके बाद विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी पूर्व सैनिकों एवं मीडिया के अधिकारियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। भारत में गेट की परीक्षा में 15 वां स्थान प्राप्त करने वाली दसिआंव ( केसठ) की रश्मि कुमारी को जनरल मिश्रा द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें एनसीसी की केडेट ने भी हिस्सा लिया। स्कूल के निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा सभी पूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। अन्य अतिथियों में डॉ आशुतोष कुमार सिंह प्रदेश सचिव डेंटल ऑर्गेनाइजेशन बिहार एवं निदेशक शिव पार्वती अस्पताल एवं शिवजी राय जनरल मैनेजर एवं पूर्व सैनिक संघ के उपाध्यक्ष विद्यासागर चौबे, जितेंद्र प्रसाद यादव, महासचिव राजबली सिंह, ललन जी मिश्रा, कोषाध्यक्ष रास बिहारी सिंह व अध्यापक मौजूद रहे।