पटरी पर लौटी जिंदगी, डाउन लाइन पर भी शुरू हुआ परिचालन

0
201

– मेहनत रंग लाया, तय समय से पहले यातायात बहाल
बक्सर खबर। हादसे के बाद दानापुर मंडल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड पर रेल परिचालन पूर्णतया ठप हो गया था। लेकिन पूर्व मध्य रेलवे के कर्मचारियों की अथक प्रयास के बाद दानापुर मंडल के रघुनाथपुर में आवागमन सुरू हो गया है। युद्धस्तर पर ट्रैक मरम्मती कर्य को पुरा करते हुए अप लाइन के बाद डाउन लाइन को भी अपराह्न एक बजे के लगभग रेल परिचालन के लिए फिट कर दिया। जिसपर सर्वप्रथम मालगाड़ी का परिचालन किया गया। शाम के वक्त रघुनाथपुर से सुरक्षित पास करायी गयी। जिसका वीडियो डालते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे ने सूचना सार्वजनिक की।

पूर्व मध्य रेलवे के कर्मचारियों का मेहनत रंग लाया।नतीजन 40 घंटे के अंदर दोनों लाइनों को ठीक करते हुए यातायात बहाल कर दिया गया । हालांकि अप लाइन चालू करने के बाद अधिकारियों के मुताबिक शाम 3:00 बजे तक डाउन लाइन को चालू करने की बात कही गई थी। लेकिन पर समय से पहले ही इस लाइन पर भी रेल कर्मियों ने मालगाड़ी को पटरी पर दौड़ा दिया। जानकारी के लिए बता दूँ कि इस भीषण रेल दुर्घटना के बाद रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम साइड लगभग 200 मीटर तक की सारी रेल पटरी टूटकर बिखर गयी थी। दोनों ट्रैकों पर रेल के डिब्बे बिखरे पड़े थे। हादसे में चार लोगों की मौत हुई। और 78 के आसपास लोग घायल हुए थे।सभी को सुरक्षित करने के बाद रेलवे कर्मी आवागमन बहाल करने के लिए दिन रात एक कर दिए। फलस्वरूप अब मालगाड़ी चला कर ट्रायल किया गया। ट्रायल के बाद सुरक्षित यातायात बहाल कर दिया जायेगा। सफल ट्रायल के बाद ही रेल गाड़ी का परिचालन अब पटरी पर लौट आने की उम्मीद जग गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here