बक्सर खबर। डुमरांव अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्र में हॉस्पिटल खुलने से लोगों को समय पर उपचार मिल जाया करेगा। दूर-दराज के क्षेत्र में अक्सर उचित सुविधा नहीं मिलने से बड़ी घटनाएं हो जाती हैं। चाहकर भी लोग कुछ नहीं कर पाते। यह बातें डुमरांव राज परिवार के युवा नेता शिवांग विजय सिंह ने कहीं। वे बगेन थाना के भादा भदसारी रोड में खुले लाईफ केयर इमरजेंसी हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
शहर की सुविधा छोड़ गांव में अस्पताल शुरू करने वाले लोगों को उन्होंने धन्यवाद दिया। अस्पताल के डाक्टर गुलशन कुमार तिवारी व डा. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जाएगा। लाचार मरीजो को ख़ास रियायत दी जाएगी। उद्घाटन के मौके पर पूर्व मुखिया कमल प्रताप सिंह, रमन तिवारी, राहुल मेहता, मनदेव सिंह, सुधीर, अर्जुन सिंह, सतीश सिंह, केश बिहारी सिंह व मनोज वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।