–संपत्तिविवाद में कर दी थी दयाद की हत्या
बक्सर खबर। हत्या के मामले में तीन सहोदर भाइयों को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (आठ) सुनील कुमार सिंह ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया। घटना बगेन गोला थाना के पोखरहां गांव की है। अपर लोक अभियोजक ददन कुमार ने बताया इस गांव के रहने वाले शुभम पांडेय की गोली मार हत्या कर दी गई थी। जब वे खेत में ट्रैक्टर चला रहे थे। घटना 9 जून 2021 को हुई थी। मृतक के बड़े भाई गोविंद कुमार पांडेय ने इसकी लिखित शिकायत बगेन थाना में दर्ज कराई।
जिसमें तीन सहोदर भाई उमाशंकर पांडेय, विक्रम पांडेय व अजय पांडेय, पिता शिवपरसन पांडेय को आरोपी बनाया गया। इस गांव में संपत्ति विवाद के कारण कई घटनाएं हो चुकी है। इस वजह से पुलिस ने तत्परता दिखाई और सारे साक्ष्य न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए। न्यायाधीश ने सभी गवाहों और साक्ष्यों का अवलोकन करने के उपरांत तीनों को आजीवन कारावास 20-20 हजार का जुर्माना लगाया। साथ ही आर्म्स एक्ट की धारा में सात-सात वर्ष 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। दोनों सजाएं साथ चलेगी। लेकिन, जुर्माने की रकम अलग-अलग जमा करनी होगी।