नाक पर रुमाल रख गुजरना पड़ता है इस गांव की गलियों से
बक्सर खबर। डुमरांव नगर के सटे नया भोजपुर में अवैध बूचडखाना चलता है। जिसकी वजह से यहां के लोगों का जीवन दुश्वार हो गया है। इससे आने वाली बदबू ने लोगों को घर से बाहर निकल विरोध करने के लिए मजबूर कर दिया है। मंगलवार को इन लोगों ने एकत्र होकर मीडिया के सामने आवाज उठाई। प्रशासन इस पर नकेल लगाए। क्योंकि यहां का वातावरण दूषित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यहां की पुलिस भी इन धंधेबाजों से मिली हुई है। ऐसा नहीं की हम लोग शिकायत नहीं करते। लेकिन, मिलीभगत के कारण उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती। विरोध प्रदर्शन करने वालों में दानिश कुरैशी, हाजी अब्दुल्लाह, मुन्ना खान, कल्लू कुरैशी, अब्दुल हक खान, नसीम कुरैसी आदि शामिल हैं। इसके अलावे महिलाओं ने भी अपना विरोध जताया। जिसमें नरगिस खातून, शकीला बानो, तारा खातून, चौनिया खातून, शाजहा खातून आदि शामिल हैं।





























































































