बारिश के साथ गिरी बिजली, बच्चे की मौत

0
1494

बक्सर खबर। बे मौसम हुई बरसात ने सिर्फ लोगों को परेशान ही नहीं किया। अनहोनी भी हो गई। धनसोई थाना के कैलख गांव में मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी जद में आने से ग्यारह वर्षीय बालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलख गांव के ठाकुरबाड़ी के समीप जगदम्बा सिंह का लड़का अमित कुमार (11) वर्ष अपने घर में बैठा हुआ था।

उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजली गिरते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुचे पंचायत के मुखिया तुलसी साह एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुरेश यादव ने अंचलाधिकारी राजपुर से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here