बक्सर खबर। बिहार के 113वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने समस्त जिलेवासियों को इस विशेष अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्थानीय स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी एवं उपस्थित कलाकारों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा, “आज का दिन बिहार के निवासी होने पर गर्व करने का दिन है। 17 मार्च को बक्सर जिला स्थापना दिवस से लेकर 22 मार्च बिहार दिवस तक जिले का पूरा माहौल उत्सव जैसा रहता है।” उन्होंने बिहार के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह भूमि लोकतंत्र की जननी है और ज्ञान, अहिंसा एवं करुणा का पावन स्रोत रही है। उन्होंने बिहार की महान विभूतियों का स्मरण करते हुए कहा, “यह वही बिहार है, जहां नालंदा विश्वविद्यालय स्थापित हुआ, चाणक्य की नीति का सृजन हुआ, महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ, महावीर ने अहिंसा का संदेश दिया, आर्यभट्ट ने शून्य दिया, गुरु गोविंद सिंह ने साहस का प्रकाश फैलाया और सत्याग्रह की शुरुआत हुई।”

जिलाधिकारी ने बिहार की वर्तमान प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि, ग्रामीण एवं शहरी विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने बताया कि बिहार न्याय के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और लोक हितकारी योजनाओं से राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने उद्योग एवं निवेश के क्षेत्र में जानकारी देते हुए कहा कि जिले में कई निवेशक उद्योग स्थापित कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।

बिहार दिवस के अवसर पर किला मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता, अनुमंडल स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन और रामरेखा घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सृष्टि ने एकल नृत्य, आशीष पाण्डेय, भावना पांडे, ओमकार, पूनम यादव, विनय मिश्रा, जितेंद्र कुमार और धीरज पाण्डेय ने एकल गायन, शैलेंद्र एवं अनुराधा ने कथक, रविरंजन चौबे एवं उनकी टीम ने समूह गायन, अभिषेक ने बांसुरी वादन, हीरो जैक्सन एवं उनकी टीम ने समूह नृत्य और सभी कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं पानी की बर्बादी रोकने की अपील की और अंत में समस्त जिलेवासियों से गौरव के साथ नए भारत के विकास और प्रगति में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।