-पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आए थे प्रचार करने
बक्सर खबर। यूपी की तरह बिहार को संघ की प्रयोग शाला नहीं बनने देंगे। यह बात सीपीआई एम एल के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने आज मंगलवार को डुमरांव में कहीं। वे अपनी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। अपने संबोधन में दीपांकर ने कहा कि बिहार चुनाव के समय देश और बिहार की हालत बदली हुई है। सरकार सबकुछ कारपोरेट घरानों को सौंप दिया है। अब खेत और खेती भी सुरक्षित नहीं रहे। कृषि कानून किसानों की गुलामी का फरमान है। यूपी की तरह बिहार को भी संघ की प्रयोगशाला बनाने की तैयारी है। जिसे हम पूरा नहीं होने देंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के अखिलेश सिंह व संचालन माले के जगनारायण शर्मा ने किया। कार्यक्रम नागरिक सम्मेलन के बैनर तले आयोजित था। जिसमें महागठबंधन के घटक दलों राजद, कांग्रेस, सीपीआई,सीपीएम के नेताओं ने भी सम्मेलन को संबोधित किया और महागठबंधन समर्थित माले उम्मीदवार डॉ अजीत कुशवाहा को जिताने की अपील की गई। नागरिक सम्मेलन को प्रत्याशी डॉ अजीत कुशवाहा के अतिरिक्त सीपीआई के सत्यनारायण प्रसाद, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह यादव, जगनारायन यादव, बद्री सिंह, रामजी यादव, नागेन्द्र सिंह, रामप्रवेश यादव, शम्मी हासमी, वकील सिंह यादव, चंद्रदेव सिंह कुशवाहा, दशरथ प्रसाद विद्यार्थी, मदन चैबे, हासिम अंसारी, संतोष भारती, लाटू यादव, शमीम मंसूरी, सुदामा प्रसाद, माले नेता वीरेंद्र सिंह, आदि ने संबोधित किया। मौके पर महागठबंधन के सैकड़ो समर्थक मौजूद थे।