‌‌‌जिले को बचाने के लिए सील हुई हैं सीमाएं, डीएम-एसपी ने लिया जायजा

0
2283

बक्सर खबर। जिले की सीमाएं सील हुई हैं। वह इस लिए कि अपना जिला फिलहाल संक्रमण से बचा हुआ है। यहां यह बीमारी पांव न पसारे। इसके लिए जरुरी है कि यहां बाहर से आने वालों पर नजर रखी जाए। अनावश्यक लोगों के आवागमन पर रोक लगे। यह सारी कवायद जिले को संक्रमण से बचाने के लिए हो रही है।

तपती दोपहरी में जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बिहार और यूपी की सीमाओं का जायजा लिया। सबसे पहले अधिकारियों का दल गंगा सेतु पहुंचा। वहां अवलोकन हुआ और जरुरी निर्देश दिए गए। लगे हाथ अधिकारियों का दल मुफस्सिल थाना के यादव मोड के पास गया।

डीएम अमन समीर और एसपी यूएन वर्मा

जहां गाजीपुर की सीमा कर्मनाशा नदी से लगी हुई है। तीसर पड़ाव रहा राजपुर थाना का देवल पुल। वहां भी इन अधिकारियों ने भ्रमण किया और पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए। सीमाएं सील होने की स्थिति में सिर्फ एंबुलेंस व आवश्यक सेवा से जुड़े वाहन की कहीं आ जा सकते हैं। अन्य किसी को यहां से गुजरने की अनुमति नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here