लायंस क्लब ने आयोजित किया शिक्षक सम्मान समारोह

0
142

-रीना शर्मा व रामावतार सिंह का हुआ अभिनंदन
बक्सर खबर। लायन्स क्लब ऑफ बक्सर गैगेज द्वारा गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। शहर के कोइरपुरवा स्थित नेहा नर्सिंग होम में यह समारोह आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता लायन निगम पांडेय व संचालन वरिष्ठ लायन सदस्य डॉ. महेंद्र प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन लायन अतुल मेहरोत्रा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि शिक्षक द्वय सुश्री रीना शर्मा एवं रामावतार सिंह के द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सभी ने डॉक्टर साहब के जीवन व आदर्शों की चर्चा की।

दोनों शिक्षकों को शाल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह एवं अन्य उपहार से सम्मानित किया गया। डॉ महेंद्र प्रसाद अपने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए ऐसे भाव विह्वल हुए कि आंखों में आंसू तैर आए। उन्होंने अपने गुरु को याद किया। उन्होंने ने कहा कि लायंस क्लब अपने स्थापना काल से लगातार दो शिक्षकों इस अवसर पर सम्मानित करते आ रहा है। वही लायन निर्मल कुमार सिंह ने गुरु शिष्य के संबंध पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि निजी विद्यालयों के शिक्षक भी व्यक्ति और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अथक परिश्रम करते हैं।

पर उन्हें वह सम्मान नही मिल पाता जो कि सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को इस तरह के आयोजन में मिलता है। उन्होंने लायंस क्लब के पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके माध्यम से निजी विद्यालय के शिक्षकों के शिक्षण क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यो को सराहना और उन्हें सम्मानित करना दूसरे संस्थाओं के उदाहरण बनेगा। इस कार्यक्रम मे सचिव शशि भूषण “बुलबुल”, लायन अतुल मेहरोत्रा, ला. डॉ. रंजीता कुमारी, ला. सुधीर सर्राफ़, ला. ऋषि निर्मल, ला.अमित पाहवा, ला. दिनेश जायसवाल का काफी सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here