‌‌‌शहर में फटा शराब बम, नगर कोतवाल सस्पेंड

0
1824

बक्सर खबर। शराब पुलिस के लिए सरदर्द हो गई है। लेकिन, इसे बेचने वाले बाज नहीं आ रहे। इस धंधे ने फिलहाल नगर कोतवाल को लील लिया है। ताजा जानकारी के अनुसार नगर कोतवाल राहुल कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक मद्यनिषेध ने यह आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है। बक्सर नगर क्षेत्र में शराब बेचने की शिकायत को सही पाया गया है। जबकि उनसे यह प्रमाणपत्र लिया गया था। उनके इलाके में शराब नहीं बेची जा रही। लेकिन, मद्यनिषेध की टीम ने छापेमारी के दौरान संजू पासवान के यहां से 71 लीटर शराब बरामद की। वहां बिरजू और विश्वामित्र यादव को शराब पीते हुए पाया गया था। जिसकी प्राथमिकी नगर थाने में पूर्व से दर्ज है।

मुकदमा संख्या 720/19 को हवाला देते हुए उन्हें याद दिलाया गया है। सरकार द्वारा तय नियम के अनुरुप आपसे 28 सितम्बर को प्रमाणपत्र लिया गया था। इसके 12 दिन बाद आपके शहर में छापामारी हुई। शराब बरामद हुई। इस आरोप में बक्सर के नगर कोतवाल राहुल कुमार को निलंबित किया जाता है। यह कहानी है नगर कोतवाल के निलंबित होने की। इनसे पहले अविनाश कुमार नगर कोतवाल थे। वह भी अपनी दागदार छवी के कारण इस पद से हटाए गए थे। उनकी छाया राहुल के उपर भी पड़ गई है। कुल मिलाकर पुलिस की नौकरी सिर्फ ठाट की नहीं है। नगर कोतवाल की कुर्सी जोखिम भरी है। इस कुर्सी का यह हाल है। तो इससे उपर वाली का क्या होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here