-सीएनजी ऑटो में 86 लीटर विदेशी शराब बरामद,पटना का युवक गिरफ्तार बक्सर खबर। बिहार-उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु स्थित चेकपोस्ट पर शराब तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आकाश कुमार, संगम कॉलोनी, दीघा घाट, पटना के रूप में हुई है।गिरफ्तार युवक के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है।
जब्त किए गए सामान में 8 पीएम ब्रांड के कुल 479 टेट्रा पैक शामिल हैं, जिनकी कुल मात्रा 86.22 लीटर है। ये शराब एक सीएनजी ऑटो में छिपाकर ले जाई जा रही थी। उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि नियमित चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई। युवक शराब को भरौली से आरा ले जा रहा था। फिलहाल उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।