-मुफस्सिल इलाके की घटना, दो की तलाश
बक्सर खबर। शराब का अवैध कारोबार करने वालों ने अपने की गांव के युवकों से मारपीट शुरू कर दी। क्योंकि वे शराब बेचने का विरोध कर रहे थे। इस वजह से उपजे विवाद में गोलीबारी भी हुई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की टीम ने वहां से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। घटना रविवार देर शाम लालगंज छावनी की है। यहां के रहने वाले मनोहर सिंह व मंटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पूछने पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने मीडिया को बताया मौके से एक खोखा भी बरामद किया गया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यहां शराब बेचने का कृत्य कुछ लोग कर रहे हैं। इस वजह से गांव का माहौल खराब हो रहा है। कुछ युवकों ने इसका विरोध किया। जिससे नाराज होकर मनोहर सिंह, मंटू और उसके दो-तीन सहयोगी यहां आए। बकझक के बाद मारपीट शुरू हुई। लोगों में भय पैदा करने के लिए तस्कर हवाई फायरिंग करने लगे। तब हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हालांकि मौके पर मौजूद दो लोग मौका देख फरार हो गए।