शराब तस्करी का भंडाफोड़: लग्जरी कार और ट्रक जब्त, 5 गिरफ्तार

0
2681

मुफस्सिल थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 पेटी देसी शराब बरामद, सफेदपोश का कनेक्शन भी उजागर                बक्सर खबर। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार की रात शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक और लग्जरी कार को जब्त किया। तस्करी के इस खेल में ट्रक का लोकेशन बार-बार बदला जा रहा था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से इसे पकड़ लिया गया। हालांकि, तस्कर लगभग 90% शराब किसी अज्ञात ठिकाने तक पहुंचाने में सफल रहे, लेकिन 48 कार्टन टेट्रा पैक देसी शराब बरामद कर ली गई। इस दौरान पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो देसी कट्टे व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप ट्रक में लाई गई थी, जिसे चौसा गोला और मोहनपुरवा के बीच अलग-अलग जगहों पर उतारा जा रहा था। शराब को लग्जरी कार से दूसरी जगह भेजा जा रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक और कार को ट्रेस कर जब्त कर लिया।

पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं: 1. सतीश कुमार (पिता: श्रीधर ओझा) – धर्मपुरा, इटाढ़ी 2. रामप्रवेश चौहान (पिता: भगवान चौहान) – त्रिकालपुर, राजपुर 3. राघव कुमार ओझा (पिता: सुनील कुमार ओझा) – धर्मपुरा, इटाढ़ी 4. दीपक कुमार पांडेय (पिता: उमेश कुमार पांडेय) – चचरिया, धनसोई 5. गौतम कुमार राय (पिता: उमेश चंद्र राय) – जलहरा, राजपुर      सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा खेल शराब की लूट से जुड़ा है । जब्त कार कृतपुरा गांव के एक राय साहब की है । लेकिन सूत्रों की माने तो तस्करी में इस्तेमाल की गई कार किसी दूसरे व्यक्ति को कुछ माह पहले बेच दी गई थी । लेकिन अभी तक उसे अपने नाम ट्रांसफर नहीं कराया था। मुफस्सिल थाना पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here