-चालक से हो रही पूछताछ, शराब से भरी कार भी बरामद
बक्सर खबर । जिले में सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से शराब की तस्करी हो रही है। इसका खुलासा मंगलवार की दोपहर हुआ। जब ब्रह्मपुर थाने की पुलिस ने रघुनाथपुर गांव से सटे ढुढनपुरा गांव के समीप से राज्य स्वास्थ्य समिति की एंबुलेंस को जब्त किया। बक्सर जिले को आवंटित इस वाहन से तीन पेटी (148 पीस, टेट्रा पैक) शराब बरामद हुई। इस आरोप में चालक पिंटू ओझा को हिरासत में लिया गया है। यह औद्योगिक थाना के जासो का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एंबुलेंस पर प्रशासन और पुलिस का ध्यान नहीं जाता।
वह भी सरकारी वाहन होने के कारण बिहार और यूपी की सीमा पार करते समय कोई रोकता भी नहीं। इसी का लाभ उठाकर यह गोरख धंधा चल रहा था। पूछने पर इसकी पुष्टि ब्रह्मपुर के थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी की ने की। वहीं दूसरी तरफ मुरार थाने की पुलिस ने भी मंगलवार की दोपहर चौगाई पानी टंकी के पास लावारिस हालत में खड़ी वैगनार कार जब्त की। वाराणसी नंबर की कार संख्या यूपी 65 बीएन 8157 से कुल 11 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई। सूत्रों के अनुसार वहीं से इस एंबुलेंस के बारे में पता चला। क्योंकि इसी वाहन से बड़ी खेप लाई गई थी। और उसे ग्रामीण इलाके में लेजाकर सुनसान जगह पर अन्य छोटे वाहनों से आपूर्ति की जा रही थी। तभी इसकी कलई खुल गई।