‌‌‌अमसारी में बन रही थी शराब, पुलिस की जांच में खुलासा

0
1062

-तीन गए जेल, दस लोग गिरफ्तार, पूछताछ जारी
बक्सर खबर। पुलिस की जांच में यह खुलसा हो गया है। अमसारी में शराब बनती थी। जिस तरल पदार्थ को पीने से छह लोगों की मौत हुई है। उसे पटना से खाजेकला से बक्सर लाया गया था। इसकी जानकारी एसपी नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को पीसी के दौरान दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल तीन लोगों को इस आरोप में जेल भेजा गया। शराब निर्माण करने के मामले में एक और प्राथमिकी दर्ज हुई हैं। जिसके तहत जांच में कुल दस गिरफ्तारियां हो चुकी है। तीन जेल जा रहे हैं। अन्य सात से पूछताछ जारी है।

एसपी ने यह भी बताया कि यहां से टीम पटना गई थी। वहां खाजेकला में सौ लीटर के लगभग स्प्रीट बरामद हुई है। कुछ लोग गिरफ्तार भी हुए हैं। वहीं से यह स्प्रीट 18 दिसम्बर को ही बक्सर लाई गई थी। इस मामले में फिलहाल हरेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना, संजय सिंह व बादल को जेल भेजा गया है। पूछने पर एसपी ने कहा शराब बनाने वाले जितेन्द्र उर्फ मिंकू सिंह थे। जिनकी मौत हुई है। पहले भी उनके खिलाफ शराब बनाने प्राथमिकी हुई थी। हाल ही में वे बेल पर बाहर आए थे। पीसी के पूर्व जांच के लिए पटना से यहां मद्य निषेध के निदेशक बी कार्तिकेय, उत्पाद आइजी अमृत राज व शाहाबाद के डीआइजी उपेन्द्र कुमार शर्मा भी पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here