‌‌‌बैरी गांव में बन रही थी शराब, तीन आरोपी गिरफ्तार

0
1738

-जब्त हुए चार वाहन व भारी मात्रा में शराब
बक्सर खबर। शराब तस्करी का धंधा जिले में परवान पर है। क्योंकि अपना जिला यूपी से सटा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पंचायत चुनाव में इसकी मांग बढ़ी है। इसी बीच इटाढ़ी की पुलिस ने रविवार को बैरी गांव में भारी मात्रा में शराब बरामद की। इसके अलावा मौके से 64 लीटर स्प्रीट बरामद हुई। जिसका इस्तेमाल शराब निर्माण में किया जाना था।

थानाध्यक्ष राजेश मलाकार ने बताया कि इस आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मनीष कुमार व गौरव कुमार। यह दोनों बैरी गांव के रहने वाले हैं। तीसरा युवक अमित कुमार नया भोजपुर का रहने वाला है। हमें सूचना मिली कि बैरी गांव से दूसरे गांवों को शराब भेजी जा रही है।

थाने लाई गई जब्त शराब

जिसे विभिन्न गाड़ियों में रखा जा रहा है। सूचना मिलते ही पहुंची टीम ने इनको हिरासत में ले लिया। वहां से 224 लीटर क्रेजी रोमियो शराब मिली। जिन्हें बोरियों और कार्टन में पैक किया गया था। एक स्कार्पियो, स्वीफ्ट कार, एक अपाची व पल्सर बाइक जब्त की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here