-वैध हैं कागजात, फिर भी फंस गया ट्रांसपोर्ट का ट्रक
बक्सर खबर। दिल्ली से कोलकाता के लिए चली शराब की खेप को राजपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है। जिसकी कुल मात्रा 350 पेटी है। शराब भी ऐसी जिसकी कीमत बहुत ज्यादा है। अनुमानत: उसका मूल्य टैक्स सहित पचास लाख के लगभग है। लेकिन, उसके कागजात वैध हैं। लेकिन, पुलिस ने उसे थाने में उतार रखा है। सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस भी उलझन में पड़ गई है। क्योंकि कंटेनर से दो पेटी शराब गायब है। फिलहाल इस मामले में तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं। जिनमें दो ट्रक के चालक व खलासी हैं। तथा तीसरा व्यक्ति वह है, जो कंटेनर से शराब जबरन उतार रहा था।
सूचना के अनुसार ट्रक चालक ने भी स्वयं 100 नंबर डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दी थी। कुछ लोग उसके ट्रक से शराब उतार रहे हैं। पूछने पर पुलिस ने बताया कि चालक आमीर, खलासी वारिस और राजेश कुमार राय को हिरासत में लिया गया है। थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि चालक के अनुसार विदेशी शराब दिल्ली से कोलकाता के लिए ऐमोजन पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी द्वारा ट्रांसपोर्ट किया गया था। इसी कंटेनर में चौबे की छावनी गांव निवासी राजेश कुमार राय का भी सामान था। जिसे उतारने वह आया था। लेकिन, यहां के रहने वाले राकेश राय गाड़ी से पांच पेटी शराब जबरन उतारने लगे। तो मैंने उसकी सूचना पुलिस को दी।
वहीं राजेश का कहना है कि उसने दो माह पहले अपना सामान दिल्ली से बक्सर के लिए बूक किया था। लेकिन, कंपनी वालों ने किराया बढ़ा दिया। जिसके कारण उसका सामान लंबे समय तक वहां फंसा रहा। आज जब ट्रक से सामान आया तो उतारने के दौरान कई सामान कम मिला। जिसके एवजह से पांच पेटी शराब उतार रहा था। इसकी सूचना कंपनी वाले को भेजा था। इसी बीच विवाद बढ़ गया। जब थाने लाकर शराब उतारी गई तो वह कागजात से दो पेटी कम मिली। पूछने पर डीएसपी गोरख राम ने बताया जांच चल रही है। इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।