-19 लोगों को आरपीएफ व जीआरपी ने लिया हिरासत में
बक्सर खबर। अहमदाबाद से पटना आ रही 09447 (अहमदाबाद पटना क्लोन एक्सप्रेस) से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई है। 30 दिसंबर की तड़क बक्सर स्टेशन पर पहुंची ट्रेन की आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने सघन तलाशी ली। इस दौरान 1214 लीटर विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब मिली। इस आरोप में कुल 19 लोगों को हिरासत में लिया गया। हालांकि इसमें अधिकांश लोग वैसे थे जो बिहार से गुजरात कमाने गए थे। उन्हें सामान के साथ स्टेशन पर उतार लिया गया।
आरपीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बरामद शराब की कुल कीमत लगभग 9 लाख 36 हजार रुपये है। इस कार्रवाई से रेल महकमे में हड़कंप मच गया है। क्योंकि यह संभावना व्यक्त की जा रही है। इसमें रेलवे में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि बक्सर बिहार का पहला स्टेशन है। जहां गैर प्रदेश से आने वाली प्रमुख ट्रेनें रुकती हैं। ऐसे में तलाशी के दौरान अक्सर यहां शराब पकड़ी जा रही है। जिसके कारण रेल पुलिस ने सख्ती बढ़ा रखी है।