नया भोजपुर में पकड़ी गई बीस लाख की शराब

0
1101

-मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी खेप, चालक गिरफ्तार
बक्सर खबर। नया भोजपुर ओपी की पुलिस ने शुक्रवार को शराब की बड़ी खेप जब्त की। सूचना के अनुसार एनएच 922 पर मिताली पेट्रोल पंप के समीप डीसीएम ट्रक को रोका गया। जांच के दौरान उसके अंदर छिपाकर रखी गई कुल 2925 लीटर शराब जब्त हुई। गिरफ्तार चालक अमरजीत विराजी ने पूछताछ में बताया यह खेप व पंजाब से लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए चला था। लखनऊ के रास्ते वह बक्सर की सीमा में दाखिल हुआ। यहां ट्रकों की लगी कतार में मौका देख वह आगे बढ़ गया। लेकिन, पुलिस को उसकी पुख्ता सूचना थी।

ट्रक को वाहन जांच के दौरान लिया गया। विदेशी शराब की पेटियों को तकिए के ढेर के नीचे छुपाया गया था। मौके पर पहुंचे डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अंसारी ने मीडिया को बताया थानाध्यक्ष मनीष कुमार और उनकी टीम ने समय रहते इस ट्रक को जब्त कर लिया। अन्यथा शराब तस्कर ट्रक को लेकर निकले के फिराक में थे। ट्रक पर उत्तराखंड का नंबर अंकित है। पुलिस उसके मालिकों का पता लगा रही है। चालक अमरजीत विराजी मधुबनी जिले के दुल्ली पट्टी का रहने वाला है। जब्त शराब का अनुमानित मूल्य लगभग 20 लाख रुपये आंका गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here