‌‌‌मवेशी चारा के नीचे से बरामद हुई साठ लाख की शराब

0
2181

-चालक दल के दो सदस्य गिरफ्तार, हरियाणा से चला था ट्रक
बक्सर खबर। यूपी से बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहा शराब से भरा ट्रक उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को जब्त किया। हालांकि तस्करों ने उसे छिपाने के लिए मवेशियों का चारा लाद रखा था। चोरो तरफ से मोटी तिरपाल लगा रखी थी। लेकिन, हैंड स्कैनर की मदद से यह पता चल गया कि वाहन के अंदर बोतले हैं। जब ट्रक को उत्पाद विभाग के कार्यालय लाया गया तो उससे कुल 830 कार्टन शराब बरामद हुई। जिसकी मात्रा 7351 लीटर आंकी गई है। इस संबंध में पूछने पर उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक ने बताया कि जब्त शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपये है।

यह कार्रवाई सुबह आठ बजे गंगा पुल के चेकपोस्ट पर हुई। चालक दल के दो सदस्य गिरफ्तार हुए हैं। जिनके नाम सोनू व संजय है। वे सोनीपत हरियाणा के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम लोग हरियाणा से असम जा रहे थे। हमें पता नहीं था कि इस ट्रक में शराब भरी हुई है। लेकिन, यह तय है कि वे झूठ बोल रहें है। क्योंकि हरियाणा से आसाम जाने के लिए इधर आने की कोई जरुरत नहीं है। यह शराब बिहार में ही खपाने के लिए लाई जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here