-दो माह में 15 करोड़ की शराब नष्ट करने वाला बक्सर बिहार का पहला जिला
बक्सर खबर। जिलाधिकारी की देखरेख में गुरुवार को साढ़े सात करोड़ रुपये की शराब नष्ट की गई। पिछले माह भी लगभग इतने ही मूल्य की शराब नष्ट की गई थी। इसके साथ ही बक्सर पूरे बिहार में ऐसा जिला बन गया है। जहां दो माह के दौरान पूरे बिहार में सबसे ज्यादा 15 करोड़ रुपये मूल्य की शराब नष्ट की गई है। इस संबंध में मीडिया से हुई बातचीत के दौरान जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि यह शराब तस्करों को सख्त संदेश लेने का प्रयास है।
जिससे उन लोगों को पता चले कि इस तरह का गैर कानूनी कार्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि आज गुरुवार को कुल 22 हजार लीटर शराब नष्ट की गई है। इसमें उत्पाद विभाग ने 16800 लीटर तथा पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त 5200 लीटर शराब शामिल है। इसे बाजार समिति परिसर में नष्ट किया गया। जेसीबी की सहायता से गड्ढा खोद अवशेष को भी दफन कर दिया गया। इस प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान उत्पाद अधीक्षक व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।