सात लाख की शराब जब्त, दो गिरफ्तार अन्य तस्कर कार छोड़ फरार

0
1712

बक्सर खबर। जिले में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी की दो घटनाओं का भंडाफोड़ किया है। पहली घटना में कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की। वहीं दूसरी ओर आरपीएफ टीम ने ट्रेन से शराब लेकर जा रहे दो युवकों को धर दबोचा। कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा नंबर की एक सफेद कार HR 26 BA 5543 से शराब की बड़ी खेप आने वाली है।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एनएच 922 पर वाहनों की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान एक काले शीशे वाली सफेद कार चौकियां गांव के पास सड़क किनारे विकास ढाबा के सामने खड़ी मिली। पुलिस को आता देख तस्कर मौके से फरार हो गए। कार की जांच करने पर उसमें कुल 398.52 लीटर अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी कीमत लगभग सात लाख रुपये आंकी गई है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है और जल्द ही तस्करी पर जीरो टॉलरेंस की नीति सख्ती से लागू होगी।

आरपीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार शराब तस्कर

इधर, एक अन्य कार्रवाई में शुक्रवार को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर के निर्देश पर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में चलाए गए जांच अभियान के तहत कुंभ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12370 से शराब ले जा रहे दो युवकों को पकड़ा गया। उनके पास एक ट्रॉली बैग से 60 किंगफिशर बीयर के कैन बरामद किए गए, जिसकी कुल मात्रा 30 लीटर और कीमत लगभग 7800 रुपये बताई गई है। गिरफ्तार युवकों की पहचान अरमान और पंकज कुमार के रूप में हुई है, जो भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों को जीआरपी थाना बक्सर को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here