70 वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि बक्सर खबर। प्रसिद्ध गजलगो, समाजसेवी, साहित्यकार व पत्रकार भूषण से सम्मानित कुमार नयन को 70 वीं जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। जन्म जयंती के मौके पर रविवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह पार्क में एक कार्यक्रम आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सीपीआई नेता सलाउद्दीन अंसारी व कांग्रेस नेता सतेंद्र ओझा ने की, जबकि संचालन सीपीएम नेता राजेश शर्मा ने किया। वक्ताओं ने कुमार नयन के साहित्यिक योगदान, समाज सुधार के प्रति उनकी निष्ठा और आंदोलनकारी व्यक्तित्व को याद किया।
कार्यक्रम में छात्र नेता बब्लू राज ने कहा कि कुमार नयन हमेशा बदलाव के पक्षधर रहे और सामाजिक आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। नयन दा न केवल एक प्रख्यात साहित्यकार, प्रसिद्ध गजलगो, उच्च कोटि के पत्रकार थे, बल्कि वे समाज के वंचित और शोषित वर्गों की आवाज भी थे। उनके विचार और सिद्धांत आज भी समाज को सही दिशा दिखाने में सहायक हैं। वे हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, और उनके विचार आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन देते रहेंगे।
सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कुमार नयन के धर्म पिता शिक्षक गणेश उपाध्याय ने उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिला और राज्य स्तर पर कुमार नयन ने अपनी अलग पहचान बनाई। डीवाईएफआई नेता रमेश ने गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के समापन पर कुमार नयन के दोनों पुत्र कुमार अनुराग व कुमार प्रशांत और एक अन्य क्षितिज केशरी ने अपने विचार व्यक्त किए और पिता की स्मृतियों को साझा किया। अंत में उनके जीवन दर्शन और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। यह आयोजन साहित्य, समाज और आंदोलन के प्रति उनकी अमूल्य देन को स्मरण करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना। इस अवसर पर डॉ आशुतोष सिंह, डॉ तनवीर फरीदी, जितेंद्र कुमार, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, गजलगो फारुख सैफी, वैदही जी, गुलाम ख्वाजा, उत्तम शर्मा, राम मुरारी , प्रमोद केशरी, कुमार फलक, सीमा कुमारी आदि ने श्रद्धांजलि दी।