साहित्य, संस्कृति और समाज के प्रहरी पवननंदन को श्रद्धांजलि

0
49

बक्सर खबर। स्थानीय मेन रोड स्थित सत्यदेव गंज में रविवार की संध्या पहवा बेंच द्वारा साहित्य, संस्कृति और समाजसेवा के प्रति समर्पित डॉ ओमप्रकाश केसरी पवननंदन के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा में उपस्थित गणमान्यजनों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वक्ताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे सामाजिक कार्यों, शिक्षा और काव्य गोष्ठियों के माध्यम से युवाओं में चेतना जगाने का कार्य करते थे। उनकी अनुपस्थिति हमेशा खलेगी।

शोक सभा में पहवा बेंच के अध्यक्ष राज ऋषि राय ने कहा कि पवननंदन जी सामाजिक कार्यों, शिक्षा जगत और काव्य गोष्ठियों में विशेष रुचि रखते थे। पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय ने कहा कि उनका मृदुल स्वभाव, आत्मीयता और हंसमुख चेहरा हमेशा याद किया जाएगा। चौसा प्रखंड अध्यक्ष राजा रमन पांडेय ने कहा कि वे सदैव भारतीय परंपरा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहे। उनके द्वारा आयोजित कवि गोष्ठियां युवाओं में नई चेतना जगाने का कार्य करती थीं, उनकी अनुपस्थिति हमेशा खलेगी।शोक सभा में इंजीनियर राम प्रसन्न द्विवेदी, धनु लाल, शशांक शेखर, बजरंगी मिश्रा, श्रीकृष्णा चौबे, भृगुनाथ तिवारी, दिनेश जायसवाल, संजय त्रिपाठी, शिवाकांत मिश्र, रामजतन सिंह यादव उपस्थित रहे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here