बक्सर खबर: पिछले सप्ताह से डुमरांव प्रखंड कार्यालय में पंचायत वार तिथी के अनुसार जिवित प्रमाण पत्र का शिविर लगा आवेदन जमा हो रहा है। वहीं सैकड़ों वृद्ध लाठी के सहारे जिंदगी को दांव पर लगा कर जिंदा होने का प्रमाण देने पहुंच रहे है। घंटों लाइन में खड़े होने के कारण कई तो वही गिर पड़ रही है तो कई जमीन पर लेंट कर अराम फरमा रही है। आलम यह है अहले सुबह से ही प्रखंड कार्यालय में वृद्ध और विकलांगों का पेंशन के लिए लम्बी लाईनें लगनी शुरू हो जा रही है। जबकि कांउटर को दस बजे खुल रहे है।
लेकिन वृद्ध महिलाएं व पुरूष सुबह से ही धुप से बचने के लिए पहले से ही कतार में खड़े हो जा रहे है। डुमरांव बीडीओ प्रमोद कुमार कहते है कि सभी जनप्रतिनीधियों को बार-बार सूचना दी जा रही है। जो लाभुक निःशक्त है उनका आवेदन वहीं पंचायत में जमा कराया जाय परन्तु लोगों को भरोसा नही हो रहा है जिसके कारण यहां पहुंच रहे है।