ग्रामीण चौपाल के माध्यम से लोजपा बढ़ा रही अपना जनाधार

0
92

– जन समस्याओं की ली जा रही जानकारी, गांव-गांव पहुंचा रहे हैं चिराग का संदेश
बक्सर खबर। लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) ग्रामीण स्तर पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसके तहत पार्टी अपना जनाधार भी बढ़ा रही है और लोगों से सीधे जुड़ रही है। शनिवार को केसठ प्रखंड के कतिकनार गांव में चौपाल का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष छोटे लाल पासवान ने की। जिसके बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह उपस्थित हुए। उन्होंने ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चिराग पासवान हमारे नेता है। उनका कहना है, बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट। इस लिए आम सभी हमारे लिए आदरणीय हैं।

आप अपनी समस्याएं बताएं हमारा संगठन उसके लिए संघर्ष करेगा। ग्रामीण चौपाल में राशन कार्ड, आवास, नल जल ,पीसीसी, स्वास्थ्य संबंधी अनेकों समस्याएं सामने आई। जिससे यह बात स्पष्ट हुई कि सरकार की योजनाएं धरातल पर फेल हैं। इस दौरान अनेक महिला व पुरुष ने पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान शिवकुमार पासवान, ओमप्रकाश पासवान, संजय कुमार पासवान, सोनु सिंह, ठाकुर भानुशंकर सिंह, रधु दुबे, सुरेन्द्र राम, गोलु पांडेय, नौशाद आलम, संध्या देवी, लालमुनि देबी, मंजु देबी, फुलमती देबी, देवानती देबी, शंकुतला देबी, मीरा देवी, मंशा देवी, रामकली देवी, सोनमणि देवी, राजवंती देवी, कुंती देवी समेत अनेक ग्रामीण शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here