ऋण नहीं चुकाने पर बैंक ने करा दी घर की कुर्की

0
2327

बक्सर खबर: बैंक आॅफ इंण्डिया की नेनुआ शाखा ने बुधवार को कुर्की करा दी। होमलोन के लिए ऋण लेकर चुकता न करने वाले के खिलाफ यह कार्रवाई हुई। नेनुआ शाखा से वर्ष 2010 में घरेलू कार्य के लिए डुमरांव नगर के कमलनगर निवासी महर्षि श्वेत केतु उर्फ सेतु श्रीवास्तव ने नौ लाख का ऋण लिया था। वहीं पत्नी अनामिका वर्मा नाम पर भी दो जगह से नौ-नौ लाख लाख का दो ऋण लिया था। ऋण लेने के बाद उक्त व्यक्ति ने नियमानुसार ऋण की किश्तें अदा नहीं कीं। उसका कर्ज बढ़ता गया। अंतत: कोर्ट के आदेश पर उसके घर की कुर्की हो गई।

बैंक अधिकारियों के अनुसार राशि फिलहाल ब्याज समेत पच्चीस लाख हो गई है। बार-बार नोटिस जारी किया गयाा लेकिन उसने बैंक से लिया लोन नहीं लौटाया। बैंक के अधिकारियों ने उक्त व्यक्ति को अनेक बार बैंक भी बुलाया और चेतावनी भी दी थी कि अगर वह लोन नहीं चुकाता है तो संपति जब्त कर ली जाएगी। बावजूद भी उक्त व्यक्ति ने बैंक से लिया ऋण वापस नहीं लौटाया। करीब 7 वर्ष बाद बैंक ने इस संबंध में मंगलवार को जिला दण्डाधिकारी के आदेश पर वार्ड नम्बर 04 के दिवानगंज मुहल्ले में स्थित घर की कुर्की की। जिस कागाजात पर उसने ऋण लिया था। कार्रवाई के दौरान बैंक अधिकारी अरविंद कुमार, शाखा प्रबंधक कुवंर सिंह, डुूमरांव सीओ सुमंत नाथ, पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here