-अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस, पहुंचे एसपी
बक्सर खबर। बैंक जा रहे गैस एजेंसी के कर्मी को अपराधियों ने लूट लिया। घटना मंगलवार दोपहर बारह बजे की है। पीडि़त कर्मी दीपक ओझा के अनुसार 2 लाख 17 हजार रुपये जमा करने के लिए वे बैंक जा रहे थे। पांडेय इंडेन से महज 500 मीटर की दूरी पर ग्रामीण बैंक है। जैसे ही एजेंसी से बाहर निकले। कुछ कदम की दूरी पर तीन बाइक सवार अपराधी मौजूद थे। एक ने उसके गले पर पिस्तौल रख दी। दूसरी ने कैश का झोला छीन लिया। फिर धक्का मार गिराया और बाइक से फरार हो गए।
घटना भरिया ओपी के चक्की गांव की है। सूचना मिलते ही दोपहर दो बजे के लगभग एसपी यूएन वर्मा व एसडीपीओ केके सिंह वहां पहुंचे। जांच शुरू हुई। पीडि़त का बयान लिया गया। साथ ही पूरे इलाके में एक साथ बाइक चेकिंग अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने बताया अपराधी काले रंग की बाइक पर सवार थे। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं सूत्रों का कहना है। यह काम लोकल गैंग का है। जिन्हें पूरी तरह इस एजेंसी के बारे में पता था। तभी तो वारदात को अंजाम दिया गया।