– राजपुर विधायक ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
बक्सर खबर। धनसोई हाई स्कूल के मैदान में मंगलवार को राजपुत फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। नया भोजपुर एवं लोधास की टीमें फाइनल में पहुंची थी। लेकिन, दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। लोधास की टीम ने पहले हाफ में दो गोल दाग नया भोजपुर को परेशानी में डाल दिया। लेकिन, मध्यांतर के बाद भोजपुर की टीम ने भी बराबरी कर ली। अंतत: ट्राई ब्रेकर के माध्यम से लोधास की टीम ने नया भोजपुर की टीम को एक गोल से पराजित करते हुए मैच की ट्राफी अपने नाम कर ली। मुकाबला शुरू होते समय राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा खिलाड़ियों को जीत हार की परवाह नहीं करनी चाहिए। उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का प्रयास करना चाहि।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिलहर पंचायत के मुखिया टुनटुन सिंह उर्फ दिवाकर सिंह ने कहा कि फूटबाल का खेल हमारी सामाजिक व्यवस्था का अंग रहा है और ग्रामीण स्तर पर इसके उत्थान व विकास के लिए सतत प्रयास करता रहूंगा। अंत में आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को विविध पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान आगत अतिथियों का स्वागत सीआरपीएफ के जवान राजीव प्रकाश सिंह एवं टूर्नामेंट समिति के सदस्यों द्वारा अंग वस्र माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर सिंह एवं सुमन जी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। रेफरी का कार्य जनार्दन सिंह ने किया। इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि बरमेश्वर सिंह, पैक्स अध्यक्ष रवि भूषण सिंह, मुखिया तुलसी साह, संतोष भगवान सिंह, पूर्णमासी सिंह, सरपंच संतोष माली, पूर्व सरपंच सुभाष शर्मा, सीआरपीएफ जवान धर्मेन्द्र सिंह, राजीव प्रकाश उर्फ गोली, गुड्डू सिंह, सुमन सिंह, सुनील प्रसाद, मटकीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजीत सिंह, समहुता मुखिया प्रतिनिधि राहुल अली, सुरेश यादव, बलिराम सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।