-कर्मनिष्ठ युवाओं ने पूरे शहर का कराया भ्रमण
बक्सर खबर। लोहार कल्याण समिति ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शनिवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली। नगर के रामरेखा घाट बड़ी मठिया से निकली शोभायात्रा ने पूरे शहर का भ्रमण किया। जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार शर्मा तथा संचालन सुदर्शन प्रसाद शर्मा महासचिव ने किया। इस दौरान काली प्रसाद शर्मा, रमेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में इस समाज के अलावा धार्मिक निष्ठा रखने वाले लोग इसमें शामिल हुए। इस आयोजन को लेकर भगवान विश्वकर्मा की बड़ी ही आकर्षक झांकी बनाई गई थी। शहर के जिस हिस्से से इनका कारवां गुजरा लोगों ने उनका दर्शन व पूजन किया।