बक्सर खबर। सांसद योजना से सिमरी प्रखंड के डुंमरी गांव में तालाब का जीर्णोद्धार कार्य पूरा हुआ है। लेकिन, इसमें भारी लूट-खसोट हुई है। इसके विरोध में आज रविवार को युवाओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने तालाब के सामने ही एकत्र होकर सांसद अश्विनी चौबे का पुतला जलाया। उनका आरोप था कि सांसद द्वारा योजना का ध्यान नहीं रखा गया। इसका निर्माण कराने वाले ने जमकर लूट-खसोट किया। 14 लाख 45 हजार की योजना थी। यहां आधी राशि भी खर्च नहीं हुई और सारा माल डकार लिया गया।
गांव में शिव मंदिर के पास बहुत ही पुराना तालाब है। उसके सभी किनारों का निर्माण कराया गया है। पूरे गांव को उम्मीद थी। पहली बार किसी ने गांव के तालाब की सुध ली है। लेकिन, यहां जो राशि खर्च हुई। वह लोगों की नाराजगी का कारण बन गई। पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल लोगों ने जमकर सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। इसमे धोनी कुंवर, रामाशंकर, रजनिकांत, टून-टून चौबे, मृत्युंजय यादव, आनंद यादव, द्वारिका कुमार आदि शामिल हुए।
गांव का तालाब, जिसका हुआ जीर्णोद्धार
एक जीते जागते आदमी के शरीर को छोड़कर उसका पुतला जलाना कहां तक उचित है गलती तो उनके शरीर की थी, पुतले ने तो की नहीं।