‌‌‌शहर में स्वर्ण व्यवसायी से लूट, रंगे हाथ एक अपराधी गिरफ्तार

0
1315

-मौके से बरामद हुआ लूट के आभूषण व बाइक, एक फरार
बक्सर खबर। स्वर्ण व्यवसायी को लूटकर भाग रहे अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया। साथ ही लूटे गए आभूषण, अपराधी की बाइक भी बरामद हुई है। सूचना के अनुसार पांडेयपट्टी से व्यवसायी गोपाल प्रसाद अपनी दुकान बंद कर घर की तरफ आ रहे थे। तभी नगर भवन से पहले दो बाइक सवार अपराधियों ने उनका झोला झपट लिया। जिसमें सोने व चांदी के आभूषण थे। लेकिन, जब व्यवसायी से शोर मचाया तो लोग उसके तरफ लपके।

एक मौके पर पकड़ लिया गया। उसका दूसरा साथी बाइक व बैग लेकर भागा। लेकिन, ज्योति चौक पर खड़ी पुलिस को देख वह गाड़ी व बैग छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इस संबंध में पूछने पर नगर थाना ने बताया कि घटना अपराह्न तीन बजे के लगभग की है। पकड़े गए अपराधी का नाम अनिल है। वह गुंजाम, उड़ीसा का रहने वाला है। पीड़ित दुकानदार के बयान पर पुलिस ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। गोपाल प्रसाद नगर थाना क्षेत्र के नेहरुनगर मोहल्ले के निवासी हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here