‌‌‌ फिल्मी स्टाइल में चकमा दे लूट लिए गहने और नकदी

0
2726

-शहर के गोलंबर के समीप शाम के समय हुई वारदात
बक्सर खबर। शहर के गंगा सेतु गोलंबर के समीप अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में चकमा दे एक परिवार को लूट लिया। हालांकि पुलिस के अनुसार यह लूट नहीं है। लेकिन, पूछताछ में यह पता चला कि बाइक सवार अपराधी लगभग एक-डेढ़ लाख रुपये के गहने और 80 हजार नकद लेकर भागने में सफल रहे। घटना गुरुवार की शाम उस समय हुई। जब बलिहार के राजेश सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ शहर से खरीदारी कर गांव लौट रहे थे।

गोलंबर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उनकी गाड़ी को रुकने का इशारा किया। कार धीमी तो उन लोगों ने कहा आपकी कार से मोबिल का रिसाव हो रहा है। यह सुनते ही राजेश कार खड़ी कर नीचे उतरने लगे। इतने में अपराधियों ने कार में मिर्च जैसे तीखे स्प्रे का छिड़काव कर दिया। गाड़ी में मौजूद महिलाएं और अन्य अपनी आंख मलने लगे। तभी उनका बैग ले बाइक सवार अपराधी भाग निकले। इस चकमें का शिकार हुए परिवार वालों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी।

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला जो पर्स बाइक सवार अपराधी लेकर भागे हैं। उसमें कुछ पुराने गहने और एक नया आभूषण था। जिसकी कीमत 80 हजार रुपये के आस-पास थी। साथ ही इतने ही नकद पर्स में थे। जिसे लेकर सभी लोग शाम के वक्त सिमरी के बलिहार लौट रहे थे। पूछने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा यह लूट नहीं है। लगभग 75 हजार रुपये का आभूषण था और कुछ नकद। पुलिस इस मामले की तस्दीक करने के लिए आरके ज्वेलर्स की दुकान तक गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here