-लाला बाबा आश्रम में जुटे श्रद्धालु, लगा छप्पन भोग
बक्सर खबर। बक्सर के ऐतिहासिक सती घाट पर लाल बाबा के आश्रम में भगवान श्री कृष्ण का छठियार धूमधाम से मनाया गया। मंदिर प्रांगण में इस अवसर विशेष पूजा अर्चना की गयी। भगवान को नाना प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। और उसका वितरण लोगों में प्रसाद स्वरुप किया गया। मंदिर के महंत पंडित सुरेन्द्र तिवारी के निर्देश और मार्गदर्शन में काफ़ी अच्छे ढंग से कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा। गौरतलब है कि हर वर्ष इसी तरीके से धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का छठिहार महोत्सव मनाया जाता है।
जिसमें श्रद्धालु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। विशेष बातचीत में मंदिर के महंत पंडित सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि पिछली बार जिस तरीके से मंदिर स्थित सतीघाट पर राम कथा का सफल आयोजन हुआ था। पुनः उसी प्रकार इस बार भी दिसंबर महीने में श्री राम कथा का आयोजन रखा गया है। जिसमें एक बार फिर जगतगुरु रामानुजाचार्य गोविंदाचार्य आचार्य श्री गुप्तेश्वर पांडे जी महाराज राम कथा का बक्सर जिले वासियों को रसपान कराएंगे। कथा का आयोजन दिसंबर महीने में 18 तारीख से शुरू होकर 26 तारीख तक चलेगा और 27 को भंडारे के साथ ही इस कथा का समापन हो जाएगा।