कहा हमरा नव वर्ष चैत्र मास शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है बक्सर खबर। शहर के मुसाफिर गंज मुहल्ला स्थित श्री राधा मदनमोहन मंदिर के भक्तों द्वारा नव वर्ष के अवसर पर भगवान जगन्नाथ की मुर्ती के साथ शहर में संकीर्तन यात्रा निकाली गई। इस दौरान लोगों के बीच सनातन संस्कृति का जनजागरण व प्रसाद का वितरण किया।
जन-जागरण में सनातन धर्मावलंबियों से कहा गया की अंग्रेजी नव वर्ष में कुछ भी बदलाव नहीं होता जबकि हमारा नव वर्ष चैत्र मास शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है। मंदिर के अध्यक्ष मनोहर दास प्रभु की अध्यक्षता में नगर संकीर्तन निकाली गई। जो स्थानीय रामरेखा घाट से प्रारंभ होकर पीपी रोड होते हुए मुनीम चौक, यमुना चौक, ठठेरी बाजार होते हुए पुनः रामरेखा घाट पहुंच यात्रा का समापन किया गया।
नगर संकीर्तन में विनय प्रभु, वीरेंद्र कश्यप, मुकुंद सनातन, रोहित यादव, तुलसी चौधरी, पप्पू चौधरी, संजय पाठक, रवि केशरी, सिद्धार्थ, अभिषेक, अंकित, तारा माता, हेमलता, कनकलता, ऊषा, पुष्पा, सौम्या, हनुमान केशरी, रोहित, अभिमन्यु, श्रीराम, प्रितम, शिवम , महावीर, अक्षत, रवि कुमार, सुधीर , रितेश आदि श्रद्धालु शामिल रहे।