पुआल के ढेर से मिले चांदी के शंकर भगवान व साईं बाबा

0
2099

-खबर सुनते ही गांव में मच गई हलचल, पहुंची पुलिस
बक्सर खबर। पुआल के ढेर के नीचे से भगवान शिव व साईं बाबा की प्रतिमा बरामद हुई है। वाकया सिकरौल थाना के रेका गांव का है। जैसे ही इसकी सूचना आस-पास के ग्रामीणों को मिली उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामला उलझ न जाए। इस लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने इसकी जानकारी सिकरौल थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों प्रतिमाओं को अपनी निगरानी में रख लिया है।

पूछने पर सिकरौल के थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दोपहर के वक्त गांव में कुछ मजदूर पुआल (धान के डंठल) का चारा काट रहे थे। गल्ले के निचले हिस्से से जब पुआल हटाया गया तो वहां चांदी की दो छोटी प्रतिमाएं मिली। मजदूरों ने पंचायत के मुखिया और सरपंच को इसकी सूचना दी। मुखिया प्रतिनिधि रवि उपाध्याय ने पुलिस को सूचना दी।

बरामद प्रतिमाएं दिखाते लोग

थाने लाकर तौल हुई तो उसका कुल वजन 660 ग्राम के लगभग आया। दुकानदारों के अनुसार वह चांदी की प्रतिमाएं हैं और उनका मूल्य 28 हजार के लगभग है। मामले की जांच हो रही है। किसने यहां प्रतिमा छुपाई अथवा कहां से ऐसी प्रतिमाएं चोरी हुई हैं। वैसे कुछ वर्ष पहले मंदिर से चोरी की खबर सिकरौल थाना के जिगना गांव से सामने आई थी। लेकिन, यह प्रतिमाएं कहां की हैं। पुलिस इसका पता लगा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here