-स्वर्ण जड़ित आंखे भी निकाल ले गए चोर
बक्सर खबर। हनुमान मंदिर का ताला तोड़ चोर भगवान की प्रतिमा पर लगे चांदी के मुकुट को चुरा ले गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने प्रतिमा की स्वर्ण जड़ित आखों से भी सोना निकाल लिया है। घटना डुमरांव शहर के चाणक्यपुरी मोहल्ले की है। यहां वार्ड संख्या पांच की सीमा में हनुमान मंदिर स्थित है। बुधवार की सुबह जब लोगों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने डुमरांव थाने को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले स्थल का मुआयना किया। फिर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। हालांकि इन दिनों डुमरांव में चोरी आम है। वैसे भी ठंड शुरू होने के साथ चोरी की घटनाओं में इजाफा होना स्वभाविक माना जाता है। क्योंकि लोग भी घरों में दुबके रहते हैं और पुलिस भी। वैसे भी पूर्व डीएसपी केके सिंह का तबादला होने के बाद से चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। जिससे डुमरांव शहर के लोग काफी परेशान हैं।