‌‌‌अचानक हुई बारिश से करोड़ों का नुकसान, बिजली गिरने से जल गई फसल

0
1676

बकसर खबर। बे मौसम हुई बारिश ने जिले में किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया है। गुरुवार की रात अचानक तेज हवा और उसके बाद हुई बारिश ने खलिहान और खेतों में पड़ी धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। जिसका अनुमान करोड़ों में लगाया जा रहा है। वहीं कई जगह बड़े नुकसान की सूचना मिल रही है। नावानगर अंचल के नोखपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से विजय सिंह पुत्र काशीनाथ यादव की फसल जलकर राख हो गई है।

उन्होंने सीओ को दिए गए आवेदन में कहा है। मैं गरीब आदमी हूं। पांच बिघे खेत मालगुजारी लेकर धान की खेती की थी। खलिहान में फसल रखी थी। लेकिन, बिजली गिरने से पूरी फसल जल गई है। मुझे मदद उपलब्ध कराई जाए। क्योंकि मेरे घर में भी खाने को कुछ नहीं है। न ही मवेशियों के लिए चारा ही उपलब्ध है। यह मंजर देखने के लिए गांव लोग खलिहान में जमा थे। जहां सबने राख हो चुकी फसल का हश्र देखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here