बक्सर खबर: बगेन थाना क्षेत्र के भरखर गांव निवासी छात्र रालोसपा का पूर्व अध्यक्ष रवि उज्ज्वल मुंगेर में बरामद हो गया। ज्ञात हो कि 25 अगस्त को पटना से अपहृत रवि को मुंगेर के नया रामनगर थाना की पुलिस ने एक झाड़ी से उसे बरामद किया। उसका हाथ-पांव बंधा हुआ था। पुलिस ने उससे थाने में पूछताछ की। उसके बाद मुंगेर पुलिस ने पटना पुलिस को रवि के बरामद होने की जानकारी दी। रवि ने रालोसपा के प्रदेश महासचिव सत्यानंद दांगी की बेटी से पिछले साल कोर्ट मैरेज किया था। रवि अपने पत्नी के साथ शिवपुरी बोरिंग रोड में रहता है।
वह 25 अगस्त को लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद जब नहीं मिला तो उसके बड़े भाई विनोद कुमार सिंह ने कदमकुआं थाने में रवि के ससुर, सास, साला और पत्नी पर अपहरण का केस दर्ज करा दिया। इधर, उसके मुंगेर से बरामद होने की सूचना मिलने के बाद कदमकुआं थाना के एक दारोगा व एक सिपाही के साथ विनोद मुंगेर को रवाना हो गए। पुलिस रवि को शुक्रवार को लेकर पटना पहुंचेगी। थानेदार गोल्डन कुमार ने कहा कि रवि के आने के बाद उसका बयान लिया जाएगा। बरामदगी के बाद भाई विनोद ने कहा कि परिवार में खुशी का महौल है। हमारी इच्छा किसी को फसाने की नही है। अब रवि ही बताएगा कि उसके साथ क्या हुआ था। उसे झाडियों 12 दिन बाद झाडियों में किसने फेंका। अब वहीं बताएगा।